हत्या से पहले का वीडियो आया सामने, चार साल की मासूम को टनल में ले जाता दिखा सूरज, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार में दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी सूरज चार साल की मासूम को अपने साथ रेलवे ट्रैक पर टनल की और ले जाते हुए नजर आ रहा है। 13 मई से बच्ची लापता थी , बच्ची का शव शुक्रवार को टनल के अंदर से मिला था। कूड़ा बिनने वाला सूरज तभी से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

गला घोंट कर की गई हत्या, दुष्कर्म की आशंका: पुलिस के अनुसार बच्ची की हत्या गला घोटकर की गई है। पुलिस को रेप की भी आशंका है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

भागलपुर का रहने वाला है परिवार
पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार भागलपुर बिहार का रहने वाला है कुछ समय पहले परिवार हरिद्वार आया था और यहां कूड़ा उठाने का काम कर रहा था। परिवार रोडी बेल वाला में रहता था। परिवार के साथ आरोपी सूरज भी रहता था। सूरज नशे का आदि भी है।

You cannot copy content of this page