ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा महंगा: पहुंचा हवालात, कार हुई सीज

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। रविवार को एक ट्रांसपोर्टर को कोटद्वार यातायात पुलिस की कार्यवाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी महंगा पड़ गया। पुलिस ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तहरीर पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम और माहमारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार सीज कर दी है।
    कोतवाली कोटद्वार के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोटद्वार ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार ने कोतवाली कोटद्वार मेंं बताया कि वह रविवार की सुबह पुलिस कर्मियों के साथ कोरोना कफ्र्यू के दौरान शहर में ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान बीईएल रोड पर कार संख्या यूके 12डी/0891 से आ रहे कार सवार को रोका गया। जिसने अपना नाम संदीप सिंह बताया और वाहन के कागज लाने को कहा गया तो उक्त व्यक्ति वाहन से कागज लेने के लिए गया। वापिस आने पर संदीप अपने मोबाइल से सुनियोजित तरीके से वीडियो बनाने लगा और बोलने लगा कि मैं तुम लोगों की वीडियो बनाकर फेसबुक और व्हाटसअप पर वायरल कर दूंगा और तुम लोगों को नौकरी से बर्खास्त कर दूंगा। ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबल एहसान ने सरकारी कार्य में बाधा न डालने के लिए कहा गया और उससे मोबाइल लेने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। अपने मोबाइल से झूठ-झूठ बोलने लगा कि यह लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं और अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। तहरीर में बताया कि संदीप सिंह द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन होने के बाद भी राजकीय कार्यों में पूर्ण रूप से बाधा उत्पन्न की गई है। संदीप द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कोटद्वार ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने संदीप के खिलाफ सरकारी कार्यों में बाधा डालने, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम और माहमारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर उसकी कार सीज कर दी है।
ज्ञातव्य हो कि आज रविवार को कोटद्वार ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक ट्रांसपोर्टर को प्रताड़ित करने का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें बीईएल रोड पर इंटरसेप्टर वाहन में चैकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने जिला बिजनौर के बढ़िया निवासी संदीप की कार रोकी और उसकी चाबी निकाल ली। जिसके बाद कार स्वामी ने पुलिस कर्मियों की वीडियो बनाते हुए उनसे सवाल पूछा कि आपने चाबी क्यों निकाली है। मारपीट होने के बाद फिर से पीड़ित युवक ने वीडियो बनाकर पूछा तो यातायात पुलिस के तेवर बदले दिखे। 

You cannot copy content of this page