वॉल ऑफ काइंडनेस संस्था ने जरूरतमंदों को दिया राशन
कोटद्वार। वॉल ऑफ काइंडनेस सामाजिक संस्था के द्वारा कोटद्वार नगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जाकर वहां के जरूरतमंद लोगों को राशन एवं अन्य सामग्रियां बाँटी गयी । कोरोना महामारी एवं लॉकडाऊन के इस कठिन समय में कई लोग अत्यंत असहाय हो गए हैं एवं हालात यहाँ तक बिगड़ चुके हैं कि आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को एक वक्त के राशन के लिए भी तड़पना पड़ रहा है ।
एक तरफ कोविड का भय और दूसरी तरफ भूख और आजीविका की चिंता ने इस निचले तबके को पूरी तरह से ख़त्म करके रख दिया है , किंतु शासन एवं प्रशासन को किसी की सुध लेने की चिंता नहीं है ।
संस्था ने संकल्प लिया कि महामारी से बचाव के सभी नियमों का पालन करके जितनी सम्भव मदद की जा सके वह करे जिस क्रम में आज ग्रामीण क्षेत्र में जाकर प्रत्येक परिवार को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराया गया है एवं आगे भी संस्था लगातार हर सम्भव मदद पंहुचाती रहेगी ।
स्थिति बहुत ख़तरनाक हो चुकी है अतः अपने को सुरक्षित रखिए एवं समाजहित में कुछ करने का प्रयास कीजिए ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें