रास्ता कैफे के जतिन नेगी कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के नाम पर रहे सबसे आगे, पढ़िए क्या है जतिन का संदेश, दीखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-लोगों के लिए संदेश, माहमारी के समय में लोगों को देना चाहिए गरीब, असहाय और जरूरतमंदों का साथ
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण काल में गरीब और असहाय लोगों के लिए रोजगार के सभी रास्ते बंद हो जाने के बाद उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था। ऐसे समय में कई सामाजिक संगठनों समेत स्थानीय लोगों ने राशन समेत अन्य जरूरी सामान देकर समाज सेवा का कार्य किया है। स्थानीय लोगों ने गरीब लोगों के लिए कार्य करने वाले ऐसे समाजसेवियों की सराहना की है। इसी कड़ी में ‘‘कोई भी कोरोना काल में भूखा न रहे’’ के उद्देश्य से जतिन नेगी ने गरीब और जरूरतमंदों को बेस अस्पताल के बाहर एक वैन में नि:शुल्क खाना देकर मिसाल कायम की है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जैसे ही लॉकडाउन लगा और गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को खाने के लिए भटकता देखा तो वह नहीं रह पाये और उन्होंने बद्रीनाथ रोड स्थित बेस अस्पताल कोटद्वार के बाहर एक वैन में खाना लगा दिया।

जिसमें खाना तैयार होने के दौरान सुबह 10 बजे से खिचड़ी और साढ़े 12 बजे के बाद खाना शुरू कर दिया जाता है, जो देर रात तक 10 बजे तक गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खुला रहता है। यहां पर नि:शुल्क खाना खिलाया जाता है। बेस अस्पताल के बाहर वैन के साथ खाना खाने आये गरीब लोगों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था भी बनाई गई है। जतिन के साथ उनकी टीम वैन में खाना खिला रही है। वैन में खाना देने वाले सभी जतिन के साथी मास्क पहनकर कार्य कर रहे है। जतिन का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इस उद्देश्य से वह कार्य कर रहे है। स्थानीय लोग भी उनके इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। लगभग 35 दिन से वह लोगों को नि:शुल्क खाना खिला रहे हैं। जतिन ने कहा कि कई लोगों ने इस कार्य में सहयोग करने के लिए एकाउंट में और नकद देने का प्रयास भी किया है, लेकिन उन्होंने इस उन लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कभी इस कार्य में राशन संबंधी जैसी मुझे जरूरत होगी तो वह स्वयं उन्हें फोन करके सूचित करेंगे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ऐसे माहमारी के समय में सभी को एक दूसरे की मदद के लिए सामने आना चाहिए। खाना खिलाना और पानी पिलाना धर्म का कार्य है। इसे सभी को बखूबी निभाना चाहिए। जतिन ने कोटद्वार शहर की जनता से सोशल साइट फेसबुक पर बने पेज रास्ता कैफे इवेंट एंड प्योर कैंपिंग के पेज को लाइक करें।

You cannot copy content of this page