पहाड़ी से नीचे गिरा युवक, एसडीआरएफ और पुलिस को बताया भगवान, दीखिये वीडियो
कोटद्वार। एक स्कूटी सवार युवक दुगड्डा से कोटद्वार आते हुए लघुशंका करने के लिए रास्ते में आमसौड़ के पास रुका। जहाँ लघुशंका करने के दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वह पहाड़ी से नीचे जा गिरा। घटना का दो दिन तक किसी को पता नही लगा। क्योंकि पीड़ित युवक लघुशंका करने के दौरान बारिश होने के चलते अपना मोबाइल फोन स्कूटी में रखकर चला गया था। दो दिन तक स्कूटी लावारिस अवस्था में खड़े होने पर लोगों ने स्कूटी सवार की ढूंढ खोज शुरू कर दी।
युवक के न मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुगड्डा पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दुगड्डा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी छानबीन में पता लगा कि युवक का जूता स्कूटी के पास पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम पहाड़ी से नीचे उतर कर जंगल में युवक की तलाश करने लगे। तलाश करने पर युवक झाड़ी में पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर झाड़ी में पड़े युवक को बाहर निकाला इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उसे चिकित्सालय भेज दिया गया है। दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा ने बताया कि घायल युवक को चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया है। युवक गाजियाबाद निवासी उपेंद्र त्यागी है।
एस. डी. आर. एफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक सौकार सिंह को थाना कोटद्वार से सूचना प्राप्त हुई कि दुगड्डा के पास एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है । उक्त सूचना पर एस. डी.आर. एफ टीम त्वरित रेस्कयू हेतु घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हुई। घटनास्थल पर जाकर ये ज्ञात हुआ कि सड़क किनारे एक स्कूटी खड़ी है और स्कूटी सवार नीचे खाई में गिर गया है । टीम द्वारा 80 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशकत के उपरांत घायल स्कूटी सवार को स्ट्रेचर की मदद से ऊपर लाया गया। स्कूटी सवार द्वारा बताया गया कि वह 20 जुलाई को दोपहर में स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर, लघु शंका हेतु गया था,जहां उसका पैर फिसल गया और वो खाई में गिर गया।उसके द्वारा लगातार आवाज़ दी गयी परंतु किसी ने उसकी अवाज़ नहीँ सुनी। सर और पैर पर चोट के कारण वह स्वयं भी बाहर न निकल नही पाया।लगभग दो दिनों तक भूखे प्यासे बारिश में वह गुहार लगता रहा परंतु कोई मदद न मिल पाई। जीवन की कोई आस नज़र नही आ रही थी कि , SDRF टीम संकटमोचक बनकर आयी।टीम द्वारा न सिर्फ सकुशल रेस्क्यू किया गया। स्कूटी सवार की पहचान उपेंद्र त्यागी उम्र 29 पुत्र जितेंद्र त्यागी, गाज़ियाबाद के रूप में हुई है।बताया गया कि वह कोटद्वार किसी निजी कार्य से आया था और हादसे का शिकार हो गया। SDRF टीम में उपनिरीक्षक सौकार सिंह, आरक्षी मनीष रौतेला, विनीत देवरानी,लक्ष्मण रावत,अनिल चौहान , आशीष रावत, पैरामेडिक अमृत रावत व उपनल चालक देवेंद्र सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें