भाबर में पंखे से लटका मिला युवक, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
कोटद्वार। नगर निगम के झंडीचौड़ पश्चिमी में सोमवार को एक युवक फंखे से लटका हुआ मिला। आनन-फानन में परिजन उसे यहां राजकीय बेस अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद दिया।
राजकीय बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी 28 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह गत सोमवार को होली खेलने के बाद अपने कमरे में चला गया था, दोपहर करीब दो बजे परिजनों ने उसे खाना आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जिस पर परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, परन्तु दरवाजा भी नहीं खुला, जिस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गये, क्योंकि अंदर संदीप सिंह फंखे से लटका हुआ था। आनन-फानन में परिजनों ने संदीप को फंखे से नीचे उतारकर आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मद्द से राजकीय बेस अस्पताल में लाये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर उपनिरीक्षक अनित कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि संदीप सिंह के शव का पंचायनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कलालघाटी चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि अभी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें