जंगल में लगी आग की चपेट में आया बकरियां चुगाने गया युवक

ख़बर शेयर करें -

-आग की चपेट में आई 30 बकरियों की स्थिति गंभीर
कोटद्वार। जंगलों में लगी आग सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के विकासखंड द्वारीखाल और नैनीडांडा के जंगलों में आग लगी हुई है। रविवार सांय द्वारीखाल के जंगलों में बकरी चुगाने गया एक 18 वर्षीय युवक जंगल में लगी आग की चपेट में आ गया। इस पूरी घटना में 5 बकरियों की मौत और 30 बकरियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।  द्वारीखाल विकासखंड के ग्राम सिमला निवासी 18 वर्षीय सतबीर सिंह पुत्र चंद्रमोहन रविवार सांय पास के जंगल में बकरियां चुगाने गया था। इस दौरान जंगल में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसमें सतबीर झुलस गया। इस घटना में सतबीर की पांच बकरियों की मौत हो गयी। जबकि 30 बकरियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना में झुलसे हुए सतबीर को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया। जहां उसकी हालत चिकित्सकों के अनुसार अब स्थिर बताई जा रही है। वहीं देर रात नैनीडांडा विकासखंड के धुमाकोट के जंगलों में लगी धुमाकोट बाजार तक आ पहुंची। ग्रामीणों ने थाना धुमाकोट के पुलिसकर्मियों की मदद लेकर किसी तरह आग पर समय से काबू पा लिया। उधर, पाटीसैण के गडरी गांव का एक बगीचा जंगल की आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गया। 

You cannot copy content of this page