अग्निपथ योजना के विरोध में कोटद्वार की सड़कों पर उतरे युवा, भाजपा प्रवक्ता ने बताई महत्वकांक्षी योजना, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार में आज आर्मी की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए। पौड़ी जनपद के यमकेश्वर, लैंसडाउन, सतपुली सहित कई पर्वतीय क्षेत्र के युवा आज अपना आक्रोश व्यक्त करने कोटद्वार पहुंचे। युवाओं द्वारा तहसील से होते हुए मालवीय उद्यान और झंडाचौक पर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। इनमे से ज्यादातर युवा काफ़ी समय से आर्मी में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है।


वहीं आज कोटद्वार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना साबित होगी। साथ ही इस योजना से देश की सेना और मजबूत व सदृढ़ होगी। कैंथोला ने कहा कि एक तरफ जहां दुनिया के कई बड़े देश विभिन्न संकटों से घिरे हुए हैं, वहीं भारत न केवल हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर रहा है। बल्कि विश्व का मागदर्शन भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में अग्निवीरों को नियुक्त किया जाएगा। इससे न केवल देश के युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा। बल्कि हमारी सेनाएं भी और अधिक युवा व सशक्त होंगी। उन्होंने अग्निपथ योजना के लिए प्रदेश की सवा करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजना उत्तराखण्ड में भी लागू होगी। उत्तराखंड के हर वो युवा जो सेना में भर्ती होने का सपना रखता है। उन सभी उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए तो ये योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होने वाली है। साथ ही कैंथोला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी तय किया है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत माँ भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को राज्य सरकार उत्तराखण्ड पुलिस आपदा प्रबन्धन, चारधाम यात्रा प्रबन्धन सहित अनेक सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करने का प्रावधान उनकी सरकार करेगी। जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार तत्सम्बन्धी में नियम शीघ्र ही तय किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और निरंतर इस दिशा में प्रयासरत है, कैंथोला ने कहा कि विपक्षी दल जो इसका विरोध कर रहे है उनकी सोच युवा विरोधी व रोजगार विरोधी है, कैंथोला ने कहा कि आज विपक्ष के पास विरोध के लिए कोई मुद्दे नही बचे है, जिस कारण हताश विपक्षी दल देश के युवाओं के रोजगारपरक योजनाओं का विरोध करने में उतारू है, कैंथोला ने कहा उत्तराखंड ही नही अपितु पूरे देश के युवा व देशवासी जानते है कि मोदी जी के शासन काल मे पूरे विश्व मे भारत माता का लगातार प्रभाव बढ़ता जा रहा है। आज विश्व के अन्दर भारत मजबूती से अपने आपको स्थापित कर रहा है , जो कि विपक्षी दलों को पच नही रहा है। उन्होंने कहा कि हर विकास कार्य व हर जनाकांक्षी योजना का विरोध करके विपक्षी दल सत्ता पाने का जो सपना देख रहे है, वह पूरा होने वाला नही है, देश की जनता समझ चुकी है कि सभी विपक्षी दल अपने अपने दल के मुखियाओं के परिवार के बच्चों को सेट करने के लिए सड़कों पर लड़ रहे है। इन्हें देश के आमजन की कोइ चिंता नही है, उन्होंने कहा कि अब देश के युवा इनके झूठे बहकावे में नही आने वाले है। चाहे यह विपक्षी दल कितनी भी कोशिश कर लें।

You cannot copy content of this page