फिर लगे प्रशासन पर यात्रा में अव्यवस्था के आरोप, होटल के कमरों के वसूले जा रहे हैं मनमाने रेट

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं के साथ होने वाली मनमानी उजागर होने लगी है।
देश के कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं के मुताबिक श्रीकेदारनाथ धाम में होटल के कमरों के रेट में बेतहाशा रूप से बढे हुए हैं। 4 से 5 बेड का कमरे 10 से 15 हजार के बीच मिल रहे है। इस संबंध में सोशल मीडिया फेसबुक पेज श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग पर एक पोस्ट भी डाली गई है। यह पोस्ट श्रद्धालुओं की पीड़ा को साफ-साफ दर्शा रही है। पेज पर स्थानीय लोगों से अपील की गई है थोड़ी बहुत तो नैतिकता रखे कि वो क्या कर रहे है। बाबा केदार सब देख रहे है उनसे तो डरिये। सरकार और प्रशासन इस मौन धारण करके बैठे है। श्रद्धालुओं की पीड़ा को देखते हुए प्रशासन को तय मानक के अनुसार रेट तय करे। ताकि भक्तो की जेब पर बेवजह का अतिरिक्त भार न पड़े।

You cannot copy content of this page