सुनीत और आबिद की जोड़ी अपराधियों के लिए है काल, हो गया कोटद्वार से देहरादून तबादला

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में अपराधों का चुटकियों में खुलासा करने वाले कॉन्स्टेबल सुनीत और आबिद का कोटद्वार से देहरादून तबादला हो गया है। सुनीत और आबिद क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) के कोटद्वार कार्यालय में तैनात रहे है।

कोटद्वार कार्यालय में तैनात रहते हुए इन दोनों पर कई मामलों का खुलासा करने की जिम्मेदारी बनी रहती थी और कई मामलों का चुटकियों में खुलासा कर देते थे। इन्होंने यहाँ तैनात रहते हुए हजारों अपराधिक मामलों का खुलासा किया है। अधिकारियों को भी इन पर नाज रहता है। तेजतर्रार होने के साथ-साथ इनका मुखबिर नेटवर्क भी काफी मजबूत रहा। ये दोनों अपराधियों के लिये सिरदर्द माने जाते है। कोई भी आपराधिक गतिविधि जनपद के किसी भी क्षेत्र में होती थी, तो सबसे पहले इन्ही का नाम खुलासे के लिए जाने वाली दबिश टीम में आता था। हालांकि पुलिस विभाग में तबादला एक प्रक्रिया है और यह प्रक्रिया कर्मचारी से लेकर अधिकारियों तक सभी पर लागू होती है। जानकारी के अनुसार सुनीत कुमार वर्ष 2001 तो आबिद 2007 बेच के सिपाही है। कुछ समय पूर्व सुनीत कुमार को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ( DGP) अशोक कुमार की ओर सर सराहनीय सेवा पदक भी दिया गया था। हाल ही में सिद्धबली मंदिर में हुई सोने की चैन चोरी के मामले के खुलासे में भी सुनीत और आबिद शामिल रहे। 24 घंटे के अंतराल में दोनों ने सोने की चैन की चोरी का खुलासा और चोरी का माल भी बरामद किया गया है। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि सुनीत और आबिद की जोड़ी अपराधियों के लिए काल है।

You cannot copy content of this page