मार्केट में फायरिंग की घटना से मची अफरा-तफरी

ख़बर शेयर करें -

-पुरानी रंजिश के चलते मारपीट के बाद हुई फायरिंग,जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार। भेल सेक्टर-1 स्थित एक खोखा मार्केट में फिर से फायरिंग करने का मामला सामने आया है।

दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट के बाद फायरिंग की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई, हालंकि मौके से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने फायरिंग किए जाने की जानकारी पुलिस को दी है। ज्वालापुर के कुछ युवकों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना बुधवार की रात की है। भेल सेक्टर एक स्थित खोखा मार्केट में कुछ युवक पहुंचे। फास्ट फूड खाने के दौरान दूसरे गुट के युवक भी पहुंच गए। पहले से दोनों के बीच रंजिश के कारण विवाद हो गया। बताया गया कि पहले दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई और फिर जमकर मारपीट होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक पक्ष ने तमंचा निकालकर फायरिंग की।

फायरिंग से मार्किट में अफरातफरी का माहौल बन गया। दुकानदारों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच में फायरिंग करने वाले ज्वालापुर कोतवाली के आसपास के युवक रहने वाले होने की बात सामने आई है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

You cannot copy content of this page