पौड़ी और बिजनौर जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों ने चटकाएं कांस्टेबल के घर के ताले, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

सिडकुल पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

खबर डोज, हरिद्वार। रात के घने कोहरे की आड़ में पुलिस कांस्टेबल के घर हुई नकबजनी की वारदात का सिडकुल पुलिस ने सफल खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी बिजनौर जनपद के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब पौने दो लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार बीती 12 जनवरी को महेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी बद्री विशाल पुरम कॉलोनी, गुसाई एनक्लेव, नवोदय नगर ने थाना सिडकुल में तहरीर दी थी। शिकायतकर्ता उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात हैं और ड्यूटी के कारण घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी तथा नगदी चोरी कर ली।
तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल में मुकदमा अपराध संख्या 15/26 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई, जिसने मैनुअल पुलिसिंग और मुखबिर तंत्र के जरिए जांच तेज की।
14 जनवरी 2026 को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने हर्षिता कॉलोनी से चार संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की संलिप्तता सामने आई और उनके कब्जे से चोरी गया पूरा सामान बरामद किया गया। बरामद माल की बाजार कीमत लगभग ₹1,75,000 बताई जा रही है।
बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। सभी आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों में कुशल पाल, राकेश, भोले और पवन शामिल हैं, सभी निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी राकेश और भोले के खिलाफ हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और बिजनौर जनपदों में चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक वाशिंग मशीन, एक लैपटॉप, एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक एलईडी टीवी और ₹86,000 नगद बरामद किए हैं।
इस सफल कार्रवाई को थाना सिडकुल के थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक बबलू चौहान, हेड कांस्टेबल जितेंद्र मलिक, संजय, देशराज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। सिडकुल पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक बबलू चौहान, हेड कांस्टेबल जितेंद्र मलिक, संजय, देशराज सहित कुल 11 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page