पौड़ी गढ़वाल में नवजात शिशु को निर्जन स्थान पर छोड़ने वाला थलीसैंण निवासी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। विगत 14 जून को पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण में एक नवजात शिशु को निर्जन स्थान पर छोड़कर चले जाने वाले थलीसैंण निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि ग्राम प्रधान रौली स्वरूप ममगांई ने थाना थलीसैंण में लिखित सूचना दी थी कि रौल गांव पुल के नीचे गदेरे में निर्जन स्थान पर एक नवजात शिशु है। जिस पर थलीसैंण पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 317 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद 21 जून को कैन्यूर थाना थलीसैंण निवासी अर्जुन सिंह पुत्र इंदर सिंह ने इसी घटना के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 376 और पोक्सो के तहत संदीप सिंह के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस घटना के खुलासे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी और पुलिस क्षेत्राधिकारी पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के दिशा-निर्देशन में पुलिस की गठित टीम ने अभियुक्त थाना थलीसैंण पातल निवासी संदीप सिंह पुत्र प्रताप को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थलीसैंण थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक दीपा रानी, कांस्टेबल संदीप सिंह, जगदीश, हरिओम, आदित्य, मनोज चौधरी शामिल थे।

You cannot copy content of this page