कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच तीसरी स्पेशल इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन शुरू

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच शनिवार से तीसरी स्पेशल इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन शुरू हो गई है। पहले दिन भारी बारिश के कारण ट्रेन 15 मिनट देरी से कोटद्वार पहुंची। पहले दिन नजीबाबाद से कोटद्वार आने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम रही, लेकिन वापसी में 60 से अधिक यात्री नजीबाबाद के लिए रवाना हुए। यह ट्रेन सुखरो रेल पुल के टूटने के बाद जुलाई, 2016 से बंद पड़ी थी।
शनिवार को कोटद्वार के लिए तीसरी इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 11:25 बजे से 15 मिनट देरी से 84389 बनकर नजीबाबाद से कोटद्वार के लिए चली। कोटद्वार यह दोपहर 12:15 बजे केे स्थान पर 12:30 बजे पहुंची। इस दौरान ट्रेन में केवल 10 से 15 यात्री सवार थे। वापसी में 84390 ट्रेन को 12:55 बजे के बजाय 1:10 बजे नजीबाबाद के लिए रवाना किया गया। नई पैसेंजर ट्रेन मिलने से कोटद्वार के व्यापारी नेता विवेक अग्रवाल, लाजपतराय भाटिया व प्रदीप मित्तल ने कहा कि अतिरिक्त ट्रेन मिलने से लोगों को फायदा होगा।
स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच दोपहर में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होने से गतिविधियां बढ़ी हैं। जल्द ही इसमें यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। कोरोनाकाल के बाद शुरू हुई सभी पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के नाम से चलाया गया है। इसका न्यूनतम किराया 30 रुपये है।

You cannot copy content of this page