कोटद्वार की झूलाबस्ती में हुई मारपीट के मामले में तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोटद्वार की झूलाबस्ती में रविवार दोपहर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़ित के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। आज सुबह तड़के पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल तीनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे की है। झूलाबस्ती निवासी 35 वर्षीय मो. नदीम पर मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने हमला कर दिया था, जिसमें नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया। नदीम पर हमले की सूचना मिलते ही आमपड़ाव से नदीम के ससुर मो. अशरफ (50), भाई मो. इमरान (35) और भांजा मो. इकरार (32) अन्य व्यक्तियों के साथ बीचबचाव करने मौके पर पहुंचे। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय में ले आई, जहां उपचार के दौरान मो. अशरफ की मौत हो गई। इमरान, नदीम व इकरार का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि घटना में शामिल रवि गौतम उसके पुत्र विशवास और लक्ष्मण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 302 और 323 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

You cannot copy content of this page