कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने हटाए तीन धर्मस्थल
कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने हटाए तीन धर्मस्थल
हरिद्वार। शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीमों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कनखल थाना क्षेत्र से तीन धर्मस्थल हटा दिया। दो धर्मस्थलों पर कार्रवाई के दौरान आसपास के रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था। करीब तीन घंटे तक धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। पुलिस की भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी तरह का कोई विरोध मौके पर नहीं हुआ।
कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के मुताबिक सुबह दस बजे टीम ग्राम जमालपुर कलां में पहुंची। राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमालपुर कलां में एक धर्मस्थल बना था, जिसकी चारदीवारी की गई थी। टीम ने जेसीबी की मदद से इसे ध्वस्त किया। इसके बाद पूरा अमला जगजीतपुर में आंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में पहुंचा। जहां कॉलोनी में बने दो धर्मस्थलों को हटाया गया। सुबह 10 बजे से एक बजे तक कार्रवाई चलती रही। इस दौरान एडीएम प्रशासन पीएल शाह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसडीएम अजय वीर सिंह, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें