ताबड़तोड़ छापेमारी में तीन मेडिकल स्टोर बंद
औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को मेडिकल स्टोर पर कई तरह की अनियमितता मिली। टीम ने 15 दवाओं के सैंपल भी लिए। वहीं, तीन मेडिकल स्टोर को बंद कर उनका औषधि विक्रय लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई। टीम के आने की सूचना मिलने पर कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर चले गए। औषधि नियंत्रण विभाग को पिछले कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक नियमों को ठेंगा दिखाकर दवाइयों की बिक्री कर रहे हैं। चिकित्सक की पर्ची के बिना शेड्यूल एच की भी दवाइयों की बिक्री की जा रही है, इस पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी गढ़वाल मंडल सुरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में विभागीय टीम दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण करने पहुंची, इस दौरान अधोईवाला में लक्ष्य मेडिकोज पर ड्रग्स एंड कास्मेटिक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर संदिग्ध दवाइयों के सैंपल लिए गए, इसी तरह कैंट रोड स्थित मयूर मेडिकोज से भी दवाइयों के सैंपल लिए गए। सहस्रधारा रोड स्थित कपूर मेडिकोज में भी अनियमितता पाई गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें