कोटद्वार जीजीआईसी की तीन शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले में पिछले 24 घंटे में 69 लोग कोरोना संक्रमित मिलें हैं। गुरूवार को स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कालेज की तीन शिक्षिकाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद से विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा बताया गया कि कई अन्य छात्राओं और शिक्षिकाओं की तबियत खराब है। उपखंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने सूचना पर स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। 
    बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. वागीश काला ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कालेज की तीन शिक्षिकाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। कालेज की प्रधानाचार्य उमा श्रीवास्तव ने बताया कि तीन शिक्षिकाओं के अलावा कई छात्राएं एवं अन्य शिक्षिकाएं भी बीमार है। जिनके सेंपलिंग ले ली गई है, लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रशासन व उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। उपखंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि तीन शिक्षिकाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद विद्यालय प्रबंधन को दो दिन के लिए विद्यालय बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोविड 19 के दुगड्डा ब्लॉक प्रभारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कालेज की तीन शिक्षिकाओं में से उन्हें केवल एक ही शिक्षिका के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी है। अन्य शिक्षिकाओं की रिपोर्ट अभी उन्हें नहीं मिल पाई है। इन शिक्षिकाओं की जांच प्राईवेट लैब में कराई गई है।

You cannot copy content of this page