आज पौड़ी जिले में निर्दलीय एवं इन पार्टियों के 28 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

ख़बर शेयर करें -

आज पौड़ी जिले में निर्दलीय एवं इन पार्टियों के 28 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
कोटद्वार। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत आज 28 जनवरी को 28 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। यमकेश्वर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी शैलेंद्र रावत, आम आदमी पार्टी सुमति देवी, आम आदमी पार्टी अविरल,  कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय से धीरेंद्र सिंह चौहान, भाजपा पार्टी से रितु भूषण खंडूरी, उत्तराखंड क्रांति दल मुकेश रावत, बहुजन मुक्ति पार्टी सतीश चंद्र, बहुजन समाज पार्टी विकास कुमार,  राइट टू रिकॉल पार्टी आकाश नेगी, निर्दलीय प्रकाश चंद्र टम्टा, लैंसडाउन विधानसभा कांग्रेस पार्टी से अनुकृति गुसाईं, आम आदमी पार्टी से डबल सिंह रावत, निर्दलीय नरेंद्र रावत व ममता देवी, चौबट्टाखाल विधानसभा कांग्रेस पार्टी से केसर नेगी, श्रीनगर विधानसभा कांग्रेस पार्टी से गणेश गोदियाल, समाजवादी पार्टी सुभाष नेगी, बहुजन समाज पार्टी वीरेंद्र कुमार, एसयूसीआई पार्टी से संदीप कुमार, अखंड भारत विकास पार्टी गणेश लाल और पौड़ी विधानसभा आम आदमी पार्टी से मनोहर लाल पहाड़ी, आम आदमी पार्टी मनोरथ निराला, उत्तराखंड क्रांति दल से पूनम टम्टा, समाजवादी पार्टी से राजेंद्र प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से रमेश चंद्र, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से ओंकार सिंह, निर्दलीय से भारत लाल व नरेश कुमार ने नमांकन पत्र जमा किये। जनपद पौड़ी गढ़वाल की सभी विधानसभाओं के लिए अभी तक कुल 57 नामांकन पत्र जमा किए गए। पौड़ी विधानसभा के लिए 11, कोटद्वार विधानसभा के लिए 13, चौबट्टाखाल विधानसभा के लिए 11, यमकेश्वर विधानसभा 6, लैंसडाउन 8 तथा श्रीनगर विधानसभा 8 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज सांय तक वीडियोग्राफी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अभी तक हुए नामांकन की जानकारी भी ली। कहा कि प्रत्याशियों की ओर से जमा किये गए नामांकन पत्रों को सही रूप से रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सोशल मीडिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त कंट्रोल रूम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें।

You cannot copy content of this page