कल दून आएंगे पीएम मोदी, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी का मिनट – मिनट कार्यक्रम भी जारी किया जा चुका है । प्रधानमंत्री पौने 12 बजे से लेकर करीब 3 बजे तक राजधानी देहरादून में रहेंगे । लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे और इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।

ये है कार्यक्रम

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:40 बजे दिल्ली हेलीपैड से वायुयान IAF BBJ से रवाना होंगे।

• 12:25 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे।

• 12:25 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत होगा।

• 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी जौली ग्रांट एयरपोर्ट से एमआई -17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे।

• 1:00 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे ।

• 1:00 से एक 1:10 बजे तक प्रधानमंत्री प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे ।

• 1:10 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे । 1:33 से 1:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

• 1:40 से 2:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे।

• 2:30 बजे प्रधानमंत्री खेल परिसर हेलीपैड से एमआई -17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

• 2:50 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

• 2:55 बजे प्रधानमंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।

• 3:40 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे ।

You cannot copy content of this page