खनन माफियाओं की कमर तोड़ने लगी कोटद्वार पुलिस, खोह नदी में अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली सीज
खनन माफियाओं की कमर तोड़ने लगी कोटद्वार पुलिस, खोह नदी में अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली सीज
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस अब खनन माफियाओं की कमर तोड़ने लगी है। एक के बाद एक ट्रैक्टर ट्रालियों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। देर रात खोह नदी में अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्राली को कोटद्वार पुलिस ने सीज कर दिया। पिछले 10 दिनों में 7 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी श्वेता चौबे के दिशा निर्देशन में खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। पकड़ी गई कई ट्रैक्टर ट्रालियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय भेज दी गई है। बताया कि खनन माफियाओं के विरुद्ध एसएसपी श्वेता चौबे के दिशा निर्देशन में कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी खनन माफिया को बक्शा नही जाएगा। उधर, वन विभाग और प्रशासन भी लगातार अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध वन क्षेत्र में कार्रवाई कर रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें