व्यापार मंडल अध्यक्ष की मेहनत लाई रंग, कोटद्वार पुलिस की दो टूक के बाद खुली ट्रकों की हड़ताल, देखिए वीडियो
–कई दिन से चल रही हड़ताल मिनटों में खत्म, व्यापारियों ने ली राहत की सांस
कोटद्वार। ऑल उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर ट्रक ऑपरेटर्स का सात सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल कोटद्वार पुलिस की दो टूक के बाद मिनटों में खत्म हो गई। जिसके बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने कहा कि कई दिनों से चल रही ट्रक चालकों की हड़ताल से व्यापारियों के पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई थी। जिससे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, आए दिन शहर के व्यापारी वाहनों को रोकने की शिकायत लेकर उनके पास पहुंच रहे थे। जिसको देखते हुए आज वह स्वयं वहां पहुंचे। पुलिस के साथ उन्होंने हड़ताल समाप्त करवाई। अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि हड़ताल को समाप्त करा दिया गया है। अब वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। यदि कोई भी जबरन किसी वाहन को रोकेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें