कोटद्वार के व्यापारियों ने सीएम तीरथ सिंह रावत से उठाई बाजारों की अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने की मांग

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार से जुड़े व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोविड के चलते बंद पड़े बाजारों की अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई है। दुकाने बंद होने के कारण दुकानदारों के सामाने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक पत्र भेजा है।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने सीएम तीरथ सिंह रावत को भेजे पत्र में कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते आवश्यक वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार दुकानें और कारोबार बंद है। जिसके कारण दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान किराया, बिजली का बिल, जीएसटी, बैंक ऋण ब्याज और अन्य कई प्रकार के देय की भीषण मार पड़ रही है। कहा कि आगामी 1 जून से सभी दुकानदारों के हित के ऑड-ईवन फार्मूला लागू कर प्रभावी कदम उठाये जाये। ताकि सभी प्रकार की दुकानें बारी-बारी से निश्चित दिन और समय पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए खोली जाये। ताकि व्यापारी वर्ग कोरोना के बजाय कर्जों के बोझ के तले दबकर न मरे। 

You cannot copy content of this page