हाईवे निर्माण के दौरान आई बाधा, फिर से शुरू हुई कोटद्वार–सतपुली मार्ग पर आवाजाही

खबर डोज, कोटद्वार। कोटद्वार–सतपुली हाईवे पर निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण पिछले दो दिनों से बाधित यातायात को गुरुवार शाम सुचारू कर दिया गया। हाईवे खुलते ही स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटद्वार–सतपुली मार्ग पर चल रहे हाईवे निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ी कटान से भारी मात्रा में मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गए थे। इसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। हाईवे बंद होने से कोटद्वार, सतपुली, पौड़ी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया था। यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा, जिससे उन्हें अतिरिक्त समय और परेशानी झेलनी पड़ी।
मामले की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग और निर्माण एजेंसी की टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की मदद से लगातार मलबा हटाने का कार्य किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार शाम को सड़क को पूरी तरह साफ कर यातायात के लिए खोल दिया गया।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
हाईवे खुलने से क्षेत्र के स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। फिलहाल मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है और स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







