पहलगाम आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को रक्तदान शिविर लगाकर दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

गोरखाली सुधार सभा शाखा हरिद्वार ने स्वामी रामप्रकाश चेरिटेबल अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी को पटका पहनाकर किया सम्मानित

हरिद्वार। रविवार को स्वामी रामप्रकाश चेरिटेबल अस्पताल शंकर आश्रम में गोरखाली सुधार सभा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला ब्लड बैंक हरिद्वार के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संजय शाह ने रक्तदान कर किया। अपने संबोधन में डॉ. संजय शाह ने कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है। रक्तदाता की ओर से दिए गए रक्त बीमारी के दौरान मरीज को नया जीवन मिलता है। इसीलिए सभी को इस मुहिम से जुड़कर स्वयं और दूसरों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए।

इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि यदि कोई रक्तदाता रक्तदान करता है तो उसे किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। इसलिए समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होने रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संजय शाह ने प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी को पटका पहना कर सम्मानित किया। शिविर में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

शिविर में रैना नय्यर, रजनी चौधरी, मनोज चमोली, सतीश ठाकुर, दिनेश लखेडा, अजीत रतूड़ी, मुकेश कुमार, इंटर्न पारस कुमार, रजत, सुधांशु शामिल रहे।

You cannot copy content of this page