अंतरराज्यीय गिरोह के वांछित दो अभियुक्तों को कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी दो अभियुक्त फरार चल रहे है। फरार दोनों अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मवाकोट निवासी मदनमोहन कंडवाल पुत्र बृजमोहन कंडवाल ने 30 मार्च 2021 को कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई थी कि 19 मार्च 2021 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घमण्डपुर स्टोर में रखे समान को डंपर में चोरी करके ले गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। 25 मई 2021 को पुलिस ने इसरार पुत्र मोहम्मद अली निवासी मिर्चयान ग्राम देहरा, थाना-धोलाना, जिला-हापुड़ उत्तर प्रदेश को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक संख्या यूपी42बीटी-5427 और सेटरिंग की 220 प्लेटें व 60 फर्मे (सेटरिंग मैटिरियल) बरामद की गयी थी। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया था कि उनका गैंग उत्तर प्रदेश, राजस्थान व देहरादून आदि क्षेत्रों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका है। इसके अतिरिक्त सेटरिंग की प्लेटें उसने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर पथरी व सिडकुल क्षेत्र (हरिद्वार) से भी चोरी की हैं। पुलिस ने वांछित चल रहे मोहम्मद रिजाज उर्फ राजू पुत्र मेहरवान और मोहम्मद शाहिद पुत्र मेहरवान निवासी मिर्चयाना ग्राम देहरा, थाना धोलना, जिला हापुड, उत्तर प्रदेश निवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक सतेंद्र भंडारी, थानाध्यक्ष रिखणीखाल कमलेश शर्मा, कांस्टेबल मोहकम, आबिद अली, हरीश, विमला शामिल थे।

You cannot copy content of this page