दो लेखा लिपिकों को स्वर्ग पहुंचे लोगों की पेंशन खानी पड़ी महँगी, निलंबित
कोटद्वार। मुख्य कोषागार पौड़ी व उपकोषागार श्रीनगर में सेवारत दो लेखा लिपिकों को मृतकों की पेंशन खाना महंगा पड़ गया । जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया है । जबकि तीसरे आरोपी की मृत्यु होने के कारण अब उसके परिजनों से वसूली के लिए आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्य कोषागार पौड़ी में सेवारत लेखा लिपिक व उप कोषागार श्रीनगर में सेवारत लेखा लिपिक को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ पूर्व में कोतवाली में तहरीर दी जा चुकी है। जिलाधिकारी के अनुसार मुख्य कोषागार पौड़ी व उप कोषागार श्रीनगर में एक मामला प्रकाश में आया। जिसमें पता चला कि तीन कर्मचारियों ने मिलीभगत से पेंशनरों की मृत्यु के पश्चात उनका पैसा अवैध तरीके से अपने या अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिया है। यह राशि करीब 53 लाख 97 हजार 779 रुपये है। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि एक अन्य आरोपी की मृत्यु होने के कारण उनके परिजनों से वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा उक्त आरोपियों द्वारा किए गए गबन का आकलन किया जा चुका है। आरोपियों से वसूली की प्रक्रिया जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें