दो भाइयों ने नाबालिक को बुरी तरह पीटा, तलाश में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। नगर कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र लोधा मंडी में एक नाबालिक बच्चे को आवारा कुत्तों के चक्कर में दो भाइयों ने बुरी तरह पीटा।

पुलिस को दी गई शिकायत में पंकज निवासी लोधा मंडी ने बताया कि उसका भांजा विनीत उम्र 15 वर्षीय उसके यहां पढ़ाई लिखाई के लिए रह रहा है। मंगलवार रात घर में पानी न आने की वजह से वह बाहर पानी भरने गया। घर में पास में ही एक दुकान के बाहर चार पांच आवारा कुत्ते बैठे रहते हैं। उन्होंने अचानक उसके भांजे पर काटने के इरादे से हमला कर दिया। जिसके चलते उसके भांजे ने अपनी जान बचाने के लिए हाथ में पत्थर उठा लिया। इससे गुस्साए आकाश और श्याम दोनों भईया ने मिलकर लाठी डंडों से उसपर हमला कर दिया। जिसके बाद उसका भांजा अपनी जान बचाते हुए घर भाग गया। दोनों भाइयों ने घर का गेट तोड़ कर भी उसके साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए गंदी गंदी गलियां दी। इस दौरान वह उसके मुंह और पैरों पर गंभीर चोट लगने से घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

You cannot copy content of this page