घर से गंगा स्नान को निकले दो दोस्त, मंडावली में कार ट्रॉली में घुसी, दोनों की मौत, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मेरठ से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे दो दोस्तों की कार मंडावली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रॉली में जा घुसी और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यह दुर्घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंडावली स्थित उजाला फैक्ट्री कट के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और सामने चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा भिड़ी।

टक्कर के बाद कार ट्रॉली के नीचे धंस गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास मौजूद लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल रुड़की पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं और परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजन देर रात ही रुड़की सिविल अस्पताल पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हरिद्वार गंगा स्नान के लिए निकले थे।

दोस्ती के इस सफर का अंत ऐसा होगा, किसी ने नहीं सोचा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

You cannot copy content of this page