ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो अंतर्राज्यीय ठगों को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि रमेश चन्द्र निवासी ग्राम खूनीबड थाना कोटद्वार जिला पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि 19 नवंबर को मेन ब्रांच एसबीआई देवी मन्दिर रोड कोटद्वार में एटीएम से पैसे निकालने गया था जहां अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम की अदला बदली कर वादी खाते से 44,000 रूपये निकालकर धोखाधड़ी की है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर संबंधित धाराओं में बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने को लेकर निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर शनिवार को अभियुक्त आशु चौहान एवं रविन्द्र कुमार को बीईएल रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम आशु चौहान निवासी मोहनपुर मिलाप नगर, थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार और रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम पान्तोपुरा, थाना झिंझाना, जनपद शामली, हाल पता आशा प्रजापति शिव बिहार कालोनी बहादराबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों से नगदी 35 हजार रुपये, एक मोटर साइकिल और विभिन्न बैंकों के आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक प्रधुमन सिंह नेगी, हेड कॉन्स्टेबल चरण सिंह, विरेन्द्र सिंह, हेमन्त कुमार, कॉन्स्टेबल चन्द्रपाल, दीपक कुमार, हरीश-सीआईयू शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें