नशे के खेल में दो पुलिसकर्मियों के बाद अब ज्वालापुर कोतवाल पर गिरी गाज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर की ओर से गिरोह बनाकर किए जा रहे नशे के खेल में दो पुलिसकर्मियों की भूमिका सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश के बाद एसएसपी हरिद्वार ने ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही उनकी जगह इंस्पेक्टर चंद्र चंद्राकर नैथानी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर बनाया गया है। मामले में इनके अलावा और भी पुलिसकर्मी जांच के दायरे में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि ज्वालापुर कोतवाली में तैनात आरोपित कांस्टेबल अमजद का पिछले 10 सालों से ट्रांसफर ही नहीं हुआ था। वह एक जगह पर काम करते हुए नशा तस्करों की मदद करता आ रहा था। इसके अलावा एंटी ड्रग टास्क फोर्स में तैनात आरोपित कांस्टेबल रईसराजा की तैनाती को लेकर भी जांच चल रही है। डीआइजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को ज्वालापुर क्षेत्र में चार नशा तस्कर पकड़े जाने और उन्हें दो पुलिसकर्मियों का संरक्षण प्राप्त होने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली के निरीक्षक को हटाने संबंधी अप्रुवल मांगी गई थी। निरीक्षक को हटाने के लिए अप्रुवल दे दी गई है।

You cannot copy content of this page