कोटद्वार पुलिस ने किये दो वाहन चोर गिरफ्तार, एक फरार, माल बरामद

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की सँयुक्त टीम ने वाहन चोरी का खुलासा किया है। टीम ने चोरों से कोटद्वार से चोरी हुई बाइक ओर स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना में शामिल एक कबाड़ी फरार बताया जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह ने बताया कि प्रतीक पुत्र स्व. रमेश गर्ग निवासी निकट गीतांजलि ज्वैलर्स थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने थाना कोटद्वार में आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के दुकान के बाहर खडी मोटरसाइकल 13 दिसंबर को चोरी हो गयी है। दूसरी चोरी में प्रीति अग्रवाल पत्नी विजय कुमार अग्रवाल निवासी विनायक जनरल स्टोर जयानन्द भारती मार्ग कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा तहरीर दी की 7 दिसंबर को अज्ञात चोरो द्वारा मेरी स्कूटी एक्टिवा चोरी कर ली गयी है। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार व सीआईयू प्रभारी के निर्देशन में उक्त अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु CCTV कैमरो अवलोकन करते हुये ठोस सुरागरसी पतारसी कर मंगलवार को चौकी बाजार किरतपुर के पास जिला बिजनौर उ प्र से अभियुक्त सलीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बेलडा थाना सिविल लाईन रुड़की हरिद्वार और जिशान पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला अहमद खेल मण्डावर रोड किरतपुर जिला बिजनौर उप्र को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बाइक व स्कूटी को राशिद कबाडी को 8000 रुपये में बेच दिया गया था। अभियुक्तों की निशानदेही पर राशिद कबाडी की दुकान से मोटरसाइकिल व स्कूटी के इंजन व पार्ट्स बरामद किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम सलीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बेलडा थाना सिविल लाईन रुड़की हरिद्वार और जिशान पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला अहमद खेल मण्डावर रोड किरतपुर जिला बिजनौर बताया है। जबकि राशिद कबाड़ी इस मामले में अभी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर राशिद कबाड़ी की दुकान से बुलेट मोटरसाइकिल व स्कूटी के पार्ट्स इंजन चेसिस , 1 टंकी सफेद रंग , 2 रिम , 2 ड्रम , 1 हेड , कलच कवर , मैगनेट कवर , हेड लाइट ड्रम , 4 शोकर 02 आगे व 2 पीछे , आधा साइलेन्सर , स्टेयरिंग पाइप . 1 चैन सैट , 1 चैन , 1 सीट व स्कूटी के इंजन का चैम्बर , हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ( 1 किक कवर, ( 1 हैड कवर , एक साइलेंसर, एक चिमटा दो शोकर आगे के, एक आगे की ड्रम प्लेट दो ड्रम टायर के , एक टंकी , एक गेयर बक्शे की प्लेट , एक आगे का मरगाढ़ सफेद रंग का , दो आगे की साइड पंखे , दो टायर MRF रिम सहित एक पीछे की लाइट, एक कवर इनर प्लाटिक , एक डिग्गी प्लास्टिक, एक प्लाटिक की सीट एक विंडिंग पाइप पार्टस बरामद किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह ,सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम, उपनिरीक्षक मेहराजूदीन, कोतवाली कोटद्वार उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह कोतवाली कोटद्वार उपनिरीक्षक जयपाल सिंह सीआईयू, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सीआईयू, कॉन्स्टेबल चेतन सिंह कोतवाली कोटद्वार, विमल कोतवाली कोटद्वार, हरीश सीआईयू, कुलदीप कोतवाली कोटद्वार, अमरजीत सीआईयू शामिल रहे।

You cannot copy content of this page