उधम सिंह नगर पुलिस ने 1 करोड़ के गांजे समेत गिरफ्तार किया नशा तस्कर, STF कुमाऊं यूनिट और थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, देखिए वीडियो

उधम सिंह नगर। नशा तस्करों के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। एक के बाद एक नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में एसटीएफ कुमाऊं और थाना पुलभट्टा पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को 434.748 किलोग्राम गांजा को कैंटर से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पुलभट्टा और STF कुमाऊं यूनिट रूद्रपुर की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए देर रात को चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। नशा तस्कर के वाहन की तलाशी लेने पर 434.748 किलोग्राम गांजा पुलिस टीम को मिला है।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि यह गांजा वह सुरेश गुप्ता के कहने पर ऊधमसिंहनगर बेचने जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुरखीरी बताया है। इसी घटना से संबंधित वांछित अभियुक्त सुरेश गुप्ता की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक केजी मठपाल, बृजभूषण गुररानी, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, जगपाल सिंह, रविंद्र बिष्ट, कांस्टेबल मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह, थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, अपर उपनिरीक्षक प्रताप सुयाल, कांस्टेबल दीपक बिष्ट शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें