उधमसिंहनगर ब्रेकिंग: मात्र 7 घंटे में कार्रवाई, दिनेशपुर क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आरोपी से मिला घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और बुलेरो वाहन

उधमसिंहनगर। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में जिले की पुलिस टीमें लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है। दिनेशपुर क्षेत्र में फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने मात्र 7 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि महिपाल गंगवार निवासी रामबाग रोड दिनेशपुर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर जान से मारने की नियत से उन पर गोली चलाई गई है। आरोपी फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त रवि कश्यप निवासी ग्राम अहरो थाना खजूरिया जिला रामपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद युवक की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने मात्र 7 घंटे में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले हैं। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन के साथ पंजाबी रसोई धौलपुर खानपुर थाना दिनेशपुर से उसे गिरफ्तार किया गया।

You cannot copy content of this page