कोटद्वार की उज्ज्वला संस्था ने लगाया आरोग्य जाँच शिविर, बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के पृथ्वी विद्या मंदिर झंडीचौड़ के छात्र-छात्राओं में बढ़ती उम्र में हो रहे शारीरिक व मानसिक परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए आज उज्जवला सामाजिक संस्था की ओर से आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह और विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी नैथानी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उज्ज्वला सामाजिक संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने कहा कि बढ़ती उम्र में बच्चों का खान-पान और दैनिक दिनचर्या लगातार बिगड़ती जा रही है। जिससे लगातार बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर के खाने से सभी को बचना चाहिए और घर के खाने को ही अपने खानपान में शामिल करें। जिससे स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
शिविर में डॉक्टर महिमा निर्मित शांडिल्य चिकित्सा अधिकारी बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के द्वारा छात्र-छात्राओं की जांच की गई, साथ ही बढ़ती उम्र में बच्चों का खान-पान और दैनिक दिनचर्या किस तरह होनी चाहिए। इस विषय पर जानकारी दी गई। शिविर में संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी नैथानी, सुनीता देवी, रेनू कोटनाला, प्रियंका कंडवाल, अभिनव शर्मा, सौरभ कश्यप, करण गुसाईं समेत विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page