उज्जवला समाजिक संस्था कोटद्वार ने बच्चों के साथ मनाई गांधी और शास्त्री जयंती
कोटद्वार। उज्जवला सामाजिक संस्था के तत्वाधान में 2 अक्टूबर को सत्य, अहिंसा और शांति के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
संस्था की महिलाओं कल्पना और उनकी टीम के द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। बबीता और अनीता उपाध्याय के द्वारा गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रतिभाग किया। साबरमती के आश्रम में गाया जाने वाला गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए कि पीर पराई जाने रे… सारा सिंह, अपूर्व कोटनाला और सूर्यांश सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कई बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें क्रमशः प्रथम अपर्णा गुप्ता, द्वितीय ओशिन अग्रवाल और तृतीय स्थान पर वैभव रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुकृति कोटनाला और सूर्यांश सिंह ने किया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया और इसी तरह सहयोग बनाने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में सुनीता देवी, रेनू कोटनाला, लीला कर्नवाल, डॉक्टर तनु मित्तल, हिमानी भट्ट, रेशमा खान, अनुराधा गुप्ता, नेहा अग्रवाल, रमेश चौधरी और संतोष रावत मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें