उज्जवला सामाजिक संस्था कोटद्वार ने लगाया योग शिविर, 150 लोगों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में उज्जवला सामाजिक संस्था के द्वारा पृथ्वी विद्या मंदिर के प्रांगण में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 150 लोगों ने प्रतिभाग किया। श्रेया नेगी की योगमय श्री गणेश स्तुति के नृत्य के साथ शिविर को आरंभ किया गया। शिविर में योगाचार्य जितेंद्र काला की ओर महत्वपूर्ण योगासन करवाए गए। साथ ही योगाचार्य विजय पाल नेगी की ओर से विशेष प्राणायाम करवाया गया। संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह की ओर से योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे बच्चों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। संस्था का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति प्रेरित करना है। इसके लिए संस्था समय-समय पर क्षेत्र में योग शिविर लगाती रहती है। योग शिविर में संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी नैथानी, रेनू कोटनाला, राकेश मोहन ध्यानी, सुनीता देवी, बेस हॉस्पिटल कोटद्वार की चिकित्सा अधिकारी डॉ. महिमा निर्मित शांडिल्य, योग शिक्षिका रजनी अग्रवाल, सौरभ कश्यप, करण गुसाई, योग शिक्षिका प्रियंका कंडवाल आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page