यूकेएसएसएससी ने स्नातक स्तरीय परीक्षा निरस्त की, तीन माह में होगी पुनः परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 21 सितंबर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया है। आयोग ने कहा कि परीक्षा की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठने और सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है।

आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल के अनुसार, परीक्षा समाप्त होने के बाद कुछ प्रश्नों की प्रतियां सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इस पर शासन को प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके आधार पर मा० न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित किया गया था।

जांच आयोग ने अभ्यर्थियों और संबंधित पक्षों से जनसुनवाई कर अपनी अंतरिम रिपोर्ट 8 अक्टूबर 2025 को शासन को सौंपी। रिपोर्ट के परीक्षण के बाद शासन ने परीक्षा निरस्त करने और तीन माह के भीतर पुनः परीक्षा आयोजित करने की संस्तुति की है।

आयोग ने कहा कि भविष्य की सभी परीक्षाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और शुचिता बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे, ताकि अभ्यर्थियों का भरोसा परीक्षा प्रक्रिया पर बना रहे।

You cannot copy content of this page