एसएसपी के निर्देशन में नशा सप्लायरों के लिए काल बने जयपाल, फरार मुख्य सरगना बिजनौर से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में शामिल मुख्य आरोपी मेडिकल संचालक डॉ. सूरज कुमार को पुलिस टीम ने बिजनौर (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने वाहन संख्या UK12 B–3719 (सिल्वर ऑल्टो कार) के साथ पकड़ा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर जिले में नशीले पदार्थों की अवैध खरीद–फरोख्त पर रोक लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में 28 नवंबर 2025 को CIU/ANTF/कोटद्वार पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने कोटद्वार क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की।

इस कार्रवाई में डॉ. सूरज के मेडिकल स्टोर से कुल 6288 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए, जिनमें Spasmore Acetaminophen, Tramadol Hydrochloride और Dicyclomine Hydrochloride शामिल थे। मौके से उसके सहकर्मी अरुण कंडवाल को गिरफ्तार कर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद मुख्य आरोपी डॉ. सूरज कुमार फरार चल रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के निर्देशन में गठित टीम ने लगातार सुरागरसी व पतारसी करते हुए दिनांक 30 नवंबर 2025 को आरोपी को बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम ने डॉ. सूरज कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी स्टेडियम कॉलोनी, लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में CIU प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा, कांस्टेबल अमरजीत, गंभीर, हरीश शामिल रहे।

You cannot copy content of this page