कोटद्वार में सुस्त आबकारी के राज में चुस्त ठेका संचालक, शराब के ठेकों में जारी है पांच रुपए का खेल

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी जिले में आबकारी विभाग को है बड़ी घटना का इंतजार
वैभव भाटिया, कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में आबकारी महकमा चैन की नींद सो चुका है, यूं कहे कि सुस्त आबकारी विभाग के सामने ठेका संचालक चुस्त बने हुए हैं। ठेका संचालकों में आबकारी विभाग का डर बिल्कुल खत्म हो चुका है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को प्रिंट रेट से अधिक की शराब खरीदकर भुगतना पड़ रहा है।
बता दें कि ऋषिकेश में हुई घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर आबकारी विभाग ने ठेकों के खिलाफ अभियान शुरु किया था, अभियान के दौरान कई खामियां ठेका संचालकों की अधिकारियों के सामने आई। जिसके बाद अधिकारियों को भी उपभोक्ताओं की शिकायत सही लगी और ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई, लेकिन मामला ठंडा होने के बाद फिर से ठेका संचालकों की दबंगई शुरू हो गई। कोटद्वार में आबकारी विभाग का ठेका संचालकों को कोई डर नहीं है, जिससे इनके हौंसले बुलंद हैं। बीती देर रात भी एक उपभोक्ता को कोडिया स्थित शराब के ठेके से महंगी शराब देने पर इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि आपको लेनी है तो पांच रुपए महंगी ही मिलेगी, नही तो नही मिलेगी। इस दौरान ठेके के बाहर ही खुलेआम लोग शराब पीते हुए दिखाई दिए। आबकारी अधिकारी कोटद्वार खजान सिंह ने बताया कि यदि शराब महंगे दामों में दी गई है तो ठेका संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You cannot copy content of this page