कृषि कार्यों के लिए महिलाओं को वन मंत्री डॉ हरक सिंह ने वितरित किया 40 लाख रुपए का ऋण

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। आज पंडित दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने 34 सदस्यों को लगभग 40 लाख रुपए का ऋण वितरित किया है। ऑडिटोरियम कोटद्वार मैं आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख से 5 लाख रुपए तक कृषि से संबंधित कार्य के लिए 2 महिला समूहो समेत सदस्यों को चेक वितरित किया गया है। इस मौके पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उक्त योजना का लाभ लेने एवं अपनी आय में बढ़ोतरी करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, समाज सेविका अनुकृति गुसाईं, नगर आयुक्त बिशन सिंह नेगी, जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के महाप्रबंधक मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, सहकारिता विभाग से सहायक विकास अधिकारी राजकुमार जलवाल, डीडी गौड़, संजीव रावत, सुबोध रावत, यशपाल बिष्ट, अमर सिंह, मनोज पांडे आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page