उपवा: पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने को कराया बेकिंग कोर्स

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। उपवा के तत्वधान में जनपद पौड़ी गढ़वाल की पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु बेकिंग कोर्स का आयोजन किया गया। उपवा अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक सुमन लता के नेतृत्व में आज से उपवा के तत्वधान में जनपद की पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए दो दिवसीय बेकिंग कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक मुकेश द्वारा महिलाओं को केक व मफिंस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि केक का मिक्सचर व एक में किस तरह से लियरिंग की जाती है व डेकोरेशन किया जाता है जिसमें महिलाओं द्वारा रुचि लेते हुए प्रशिक्षण लिया गया। आगे भी भविष्य में उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं तथा बच्चों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने हेतु इस प्रकार के कार्य किए जाएंगे

You cannot copy content of this page