मठ मंदिरों के अधिग्रहण व उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड के गठन को तत्काल रद्द करने की उठी मांग, हरिद्वार के संत हुए मुखर
हरिद्वार। केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद अब संत भी मुखर हो रहे है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महा निर्वाणी के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पूरी ने सरकार के मठ मंदिरों के अधिग्रहण व उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड के गठन को तत्काल रद्द करने की मांग उठाई है। उन्होंने देश के तमाम धार्मिक स्थलो को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करने की पुरजोर वकालत की है।
यहाँ यह बता दे कि उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से ही विरोध शुरू हो गया था और इस बोर्ड के गठन को रद्द करने की मांग उठाई जाती रही, लेकिन उसके बाद भी बोर्ड को रद्द नही किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें