उत्तराखण्ड सरकार थोड़ी ढील के साथ एक हफ्ते बढ़ाएगी कोरोना कर्फ्यू, पढ़िये क्या-क्या खुलने की है उम्मीद

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार अभी पूरी तरह से अनलॉक के पक्ष में नही है। राज्य में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट आ गयी हो, लेकिन उत्तराखण्ड सरकार थोड़ी ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते आगे बढ़ाने जा रही है।

सरकार अभी पूरी तरह से अनलॉक की व्यवस्था को लागू करने के पक्ष में नहीं है। इसमें वर्तमान में लागू रियायत को बरकरार रखने के साथ ही शापिंग माल खोलने की छूट दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक कोविड कर्फ्यू के संबंध में एसओपी शाम तक जारी होने की संभावना है।

देश प्रदेश में कोराना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। सरकार के लिए प्रदेश वासियों की सुरक्षा सर्वप्रथम है। इसे देखते हुए सरकार कोविड कर्फ्यू को हफ्तेभर आगे बढ़ाने जा रही है। उत्तराखण्ड में वर्तमान में सप्ताह में 6 दिन बाजार सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुल रहे हैं। आवश्यक सेवाओं के कार्यालय 100% और शेष कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुल रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोचिंग देने वाले संस्थानों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। चिड़ि‍याघर, पार्क भी खोल दिए गए हैं। जिम भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं।
इस बीच शापिंग माल संचालकों की ओर से भी उन्हें मॉल खोलने की छूट देने की मांग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार शापिंग माल को हफ्ते में तीन या चार दिन खोलने की सशर्त छूट दी जा सकती है। सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, आडिटोरियम फिलहाल बंद रहेंगे ऐसी जानकारी मिल रही है।

You cannot copy content of this page