उत्तराखंड पुलिस ने शाहरुख खान सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

-केंचुली कांड का पुलिस ने किया खुलासा

करीब एक सप्ताह पूर्व जगजीतपुर क्षेत्र गई महिला को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सांप की केचुली दिलाने के नाम पर जंगल ले जाकर पत्थर से सिर पर हमला कर घायल करने व आभूषण लूट लेने सम्बन्धित घटना का खुलासा करते हुए थाना कनखल पुलिस ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

दर्ज मुक़दमे के शीघ्र खुलासे हेतु SO कनखल दीपक कठैत व विवेचक SI खेमेंद्र गंगवार द्वारा गठित टीम के साथ विभिन्न संदिग्धों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन व मुखबिर तंत्र के सहयोग से दिनांक 25.11.21 को रात्रि में सुशील नाथ निवासी सपेरा बस्ती भनियावाला देहरादून हाल निवासी चंडी घाट, श्यामपुर, शाहरुख खान निवासी चंडी घाट, श्यामपुर हाल निवासी सपेरा बस्ती निकट मातृ सदन आश्रम कनखल व जम्मी नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा पथरी को लूटे गए 3 कंगन पीली धातु एवं एक अंगूठी पीली धातु के साथ गिरफ्तार किया गया। 

          अभियुक्त शाहरुख खान की निशानदेही पर महिला को घायल करने में प्रयुक्त खून से भरा पत्थर भी बरामद किया गया है। अभियुक्त सुशील नाथ द्वारा पूछताछ में बताया कि सोने का एक कंगन उसके द्वारा अपने पुत्र फुकारनाथ उर्फ संटू को बेचने के लिए दिया गया है। उक्त आधार पर पुलिस टीम फुकारनाथ की तलाश हेतु प्रयासरत है।

पुलिस टीम थाना कनखल-
1- SO दीपक कठैत
2- SI खेमेंद्र गंगवार, 3- SI देवेंद्र चौहान
4- कां0 पप्पू कश्यप, 5- कां0 विक्टेश्वर, 6- कां0 हरेंद्र,
7- कां0 भरत, 8- कां0 बलवंत, 9- म0कां0 पूनम

सी.आई.यू. टीम का विवरण-
1- SI रणजीत तोमर (प्रभारी)
2- कां0 वसीम

पुलिस टीम थाना पथरी-
1- SI वीरेंद्र नेगी
2- कां0 सुखविंदर
3- कां0 राजाराम

You cannot copy content of this page