कोविड से जंग में उत्तराखंड पुलिस ने बढ़ाए हाथ, सीएम राहत कोष में दी 85 लाख की धनराशि
देहरादून। कोरोना संक्रमण काल में जनता की मदद के लिए मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने प्रदेश सरकार के राहत कोष के लिए लाखों रूपये की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रदान किया है।
डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सोमवार को 85 लाख 95 हजार 350 रूपये की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रदान किया गया है। यह धनराशि पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं अराजपत्रित कार्मिकों की ओर से स्वेच्छा से दिये गए 1 दिन के वेतन से एकत्र की गई है। इस मौके पर एडीजी पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार, आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें