उत्तराखंड पुलिस के जवान ने मौत को लगाया गले, मामले की जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस लाइन में तैनात उत्तराखण्ड पुलिस के सिपाही ने सोमवार शाम को करीब 7 बजे अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के पुलिस लाइन में तैनात समीर भण्डारी (35) पुत्र कृष्णा भंडारी मूलरूप से गौलापार हल्द्वानी के निवासी थे। वह 2006 बैच का सिपाही था। वह वर्तमान में रुद्रपुर गंगापुर रोड स्थित सुख सागर कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते उसने अपने घर में पंखे से फंदा लगा लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आज समीर ड्यूटी नहीं गया था। शाम को घर आया तो कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। देर शाम करीब 7 बजे पत्नी ने उसे पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ देखा। उसकी चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाय गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, एसपी सिटी ममता बोहरा ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि समीर 2006 बैच का है। यहां गंगापुर रोड स्थित सुख सागर कॉलोनी में मकान बनाया था और अपनी पत्नी संतोष तथा आठ माह के बच्चे के साथ रहता था। फिलहाल आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से ड्यूटी से समीर अनुपस्थित चल रहा था। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी। सीओ लाइन बीएस भण्डारी ने बताया कि आत्महत्या मामले की जानकारियां जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें