उत्तराखंड में एक ही चरण में होंगे चुनाव, तिथियां घोषित, आचार संहिता लागू

ख़बर शेयर करें -
  • पांच राज्यों में 7 चरणों में होंगे चुनाव
  • उत्तराखंड में 14 तो उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव
  • सात चरणों में होंगे यूपी के इलेक्शन
  • 10 मार्च को होंगी मतों की गिनती

देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तिथियों की घोषणा कर दी है। 10 फरवरी को पांचों राज्यों में 7 चरणों में चुनाव होंगे और 7 मार्च को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी। 10 मार्च को मतों की गिनती की जाएगी। आज दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में आचार संहिता लगाए जाने की भी घोषणा की है। पांच राज्यों की कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें 18.34 करोड़ वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे।
पहली बार 24.90 लाख नए मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान चुनाव कराने को एक बड़ी चुनौती माना है। उत्तराखंड में कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जिसके लिए राज्य सरकार व्यापक तैयारियां रखेगी। आयोग के अनुसार हर बूथ पर एक समय में केवल 1250 मतदाताओं को ही रहने की अनुमति होगी। सभी बूथों पर कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। कोरोना के कारण इस बार 16 प्रतिशत पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाई गई है। पांच राज्यों के चुनाव में कुल 2,15,368 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। जिन पर 900 ऑब्जर्वर नजर रखेंगे।
आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं उत्तराखंड में उम्मीदवार 40 लाख रुपए तक खर्च कर पाएंगे। जबकि मणिपुर गोवा में यह सीमा 28 लाख की होगी।

You cannot copy content of this page