कोटद्वार समेत दुगड्डा ब्लॉक के स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का हुआ टीकाकरण
कोटद्वार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोटद्वार-भाबर समेत दुगड्डा ब्लाक के विद्यालयों में शिक्षा ले रहे 15 से 18 वर्ष छात्र-छात्राओं में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह रहा। वैक्सीनेशन के तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग ने ब्लाक के 09 विद्यालयों के करीब 1017 छात्र-छात्राओं को टीका लगाया।
बुधवार को दुगड्डा ब्लाक के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने निर्देशन में सुबह दस बजे कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ। स्वास्थ्य कर्मियों ने दुगड्डा ब्लाक के क्षेत्रांगत राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार, राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार, आर्य कन्या इंटर कालेज कोटद्वार, कन्या हाईस्कूल लालपुर, ज्ञानभारती पब्लिक स्कूल शिवालिक नगर, महादेव सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल दुगड्डा, इंटर कालेज पोखरी अजमेर, राजकीय हाईस्कूल हर्षू देवीधार और राजकीय हाईस्कूल नालीखाल के किशोरों को कोरोना की पहली डोज लगाई। वैक्सीनेशन में डॉ. सारंग राकेश, डॉ. खुशबू खत्री, डॉ. फिरोज आलम, डॉ. शाह आलम, डॉ. शुभांगी गर्ग, डॉ. सौरभ बौंठियाल, डॉ. अदिल, श्रुति नेगी ने अपना सहयोग दिया। उधर, जीआईसी सेंधीखाल में 80 और इंटर कॉलेज कांडाखाल लंगूर में 116 किशोरों को कोरोना को टीका लगाया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें