पौड़ी गढ़वाल के चोरकंडी गांव के निकट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल
कोटद्वार। बीती रात श्रीनगर कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चोरकंडी के निकट एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गये। घायलों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू करके निकाला गया और 108 आपातकालीन सेवा वाहन के जरिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया।
श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओम चौहान ने बताया कि देर रात कोतवाली श्रीनगर को जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि चोरकंडी गांव के निकट एक मैक्स वाहन 200 मीटर गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पहुंचे। वाहन में कुल चार लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गयी। जबकि तीन घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर निकाला गया। बताया कि इस दुर्घटना में जनपद रूद्रप्रयाग कोल्ठा गांव निवासी 65 वर्षीय सोबत सिंह रावत पुत्र इंद्र सिंह की मौत हो गयी। जबकि ग्राम भंडई पोखरी थाना श्रीनगर निवासी 45 वर्षीय वाहन चालक राकेश पुत्र घनश्याम, गजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व. शर्मानंद और रेखा देवी पत्नि अमरदेव घायल हो गये। पुलिस टीम में श्रीनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणवीर चंद रमोला, उपनिरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल राकेश कोटवाल, होशियार सिंह, संदीप, मुनेश, जसवंत खत्री, गोताखोर महेंद्र, जल पुलिस से विपिन, सतीश शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें